Annual Fest Spirit at BDS College

आईसेक्ट-सुपेला एवं बीडीएस कालेज का वार्षिकोत्सव

भिलाई। रमन प्रायवेटआईटीआई, बीडीएस कालेज एवं आईसेक्ट-सुपेला के संयुक्त तत्वाधान में बाबादीप सिंग नगर परिसर में त्रिदिवसीय वार्षिक उत्सव स्पिरिट 2023 का सफल आयोजन किया गया. प्रथम दिवस खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. दूसरे दिन व्यंजन, रंगोली, मेंहदी, चित्र स्पर्धा, कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता भी हुई. अंत में संास्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसमें छत्तीसगढ़ी नृत्य, पंजाबी लोकगीत-लोकनृत्य, बालीवुड, सेमी-क्लासिकल नृत्यों के द्वारा भारतीय लोकरंग की विविधता को प्रस्तुत किया गया.

नाटक के माध्यम से भारत की धर्म एवं पंथ-निरपेक्षता तथा नारी-सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील विषय पर जीवंत प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमपी शुक्ला, वरिष्ठ कंाग्रेसी धर्मेन्द्र यादव, दिनेश्वर पाटिल, बलविन्दर सिंग, धीरेन्द्र दास, इमरान खान, गिरीश चन्द्राकर, हिमंाशु देवंागन थे. पुरस्कार वितरण बी.डी.एस. के चेयरमेन अरविन्दर सिंह व श्रीमति जसप्रीत कौर ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *