Value added course in Confluence College

कानफ्लुएंस कालेज में कंप्यूटर का 15 दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स

राजनांदगांव. महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस विभाग द्वारा 22 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक 15 दिवसीय वैल्यू ऐडेड कोर्स का आयोजन किया गया. कंप्यूटर विभाग के संयोजक अनिल ताम्रकार, सुधीर मिश्रा, ओम महोबिया, रूपेश चौबे ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपना कौशल विकसित करने एवं भविष्य में नई दिशा पर और नए कार्य करने के लिए यह आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि के रुप में श्री कृष्णकांत दुबे सहायक प्राध्यापक शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज, विनय मिश्रा कंप्यूटर इंजीनियरिंग, डाटा एंड आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी, फ्रॉम आईआईआईटी, रोहिणी समरित गेस्ट लेक्चरर गवर्नमेंट दिग्विजय ऑटोनॉमस पीजी कॉलेज राजनांदगांव उपस्थित रहे.
जिन्होंने 15 अलग-अलग दिवस में कंप्यूटर जगत से उपयोगी जानकारी साझा किए एवं हार्डवेयर सॉफ्टवेयर एवं इंटरनेट से संबंधित सभी जानकारी पर प्रकाश डाला ताकि भविष्य में आने वाली टेक्नोलॉजी से सभी विद्यार्थियों भली भूत परिचित हों, इसके अलावा इंटरनेट जगत में होने वाले विभिन्न धोखाधड़ी के बारे में काफी सूक्ष्म व अहम जानकारी से अवगत कराया गया, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार के बैंकिंग फ्रॉड से बच सके व सूचना हानि से बचा जा सके.
श्री के.के. दुबे ने 5 दिवस प्रोग्राम में क्रमशः डाटा सिक्योरिटी ,बैकअप आर्चीविंग, कंप्यूटर एजुकेशन, साइबर सिक्योरिटी, डीबीएमएस के बारे में बताया. श्री विनय ने विशेष रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ,ई मशीन लैंग्वेज ,लॉजिक बिल्डिंग ,सिस्टम सिक्योरिटी ,मेंटेनेंस इत्यादि विषयों पर चर्चा की.
श्रीमती रोहिणी समरीत ने विशेषकर क्रमश: नेटवर्क एंड एप्लीकेशन ,नेटवर्किंग ,वेबसाइट टेक्नोलॉजी,पीसी मैनेजमेंट और स्किल डेवलपमेंट से जुड़ी जानकारी साझा की.
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रचना पांडे ने कहा कि कंप्यूटर साइंस में विभिन्न रिसोर्सेस के बारे में कहा कि आने वाला दौर कंप्यूटर युग है जिसमें इनसे संबंधित सभी विषय छात्र छात्राओं के लिए भविष्य के लिए उपयोगी है जिसमें मुख्य रूप से यह पाठ्यक्रम महाविद्यालय में भी संचालित है जो रोजगारोन्मुख कार्यक्रम है जिससे विद्यार्थियों को जरूर एक नई दिशा में उन्मुख होने का अवसर प्रदान करती है.
महाविद्यालय के संचालक संजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल , डॉ मनीष जैन ने संयुक्त रूप से इस वैल्यू ऐडेड कोर्स की सराहना करते हुए भविष्य में इस तरह के कोर्स महाविद्यालय में होते रहें इस हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया, इस कोर्स में महाविद्यालय के सभी विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *