VYT students meet Padmashree Phulbasan

पद्मश्री फूलबासन के पास पहुंचे साइंस कालेज के विद्यार्थी

दुर्ग. शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने राजनांदगांव में महिला सशक्तिकरण में अग्रणी पद्मश्री फूलबासन यादव से मुलाकात की. अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विस्तार गतिविधि के अंतर्गत मां बम्लेश्वरी समिति जनहितकारी (बम्लेश्वरी महिला प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, गांववाली) ग्राम चवेली में स्नातकोत्तर व सर्टिफिकेट कोर्स के विद्यार्थियों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
पद्मश्री फूलबासन ने विद्यार्थियों को कौशल विकास महिला सशक्तिकरण व उद्यमशीलता पर प्रेरक व्यख्यान दिया. उन्होंने अपने जीवन संघर्षाे का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों को कठिन परिस्थितियों में अडिग रह कर सफल होने का मंत्र दिया. विद्यार्थियों को आत्म निर्भर होने और छात्राओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र होकर स्वयं की रक्षा करने का संदेश दिया.
विद्यार्थियों ने ग्राम चवेली के यूनिट में मछली पालन की गतिविधियों को देखा तथा वहाॅ कार्यरत सदस्यों से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे उसी यूनिट में मसाला उद्योगों को गतिविधियों को ध्यान पूर्वक देखा तथा रूची दिखाई.
इन गतिविधियों का मार्गदर्शन विभागाध्यक्ष डाॅ शिखा अग्रवाल ने किया आयोजन में विभागीय सदस्य डाॅ. के. पद्मावती एवं डाॅ. अंशुमाला चंदनगर का विशेष सहयोग रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *