Thank you Bhilai by Shapath Foundation

शपथ फाउण्डेशन का थैंक्यू मिलाई कार्यक्रम सम्पन्न

भिलाई। 2 फरवरी को शपथ फाउण्डेशन मिलाई का थैक्यू मिलाई का रंगारंग आयोजन शहीद पार्क सेक्टर 5 में सम्पन्न हुआ. मुख्य अतिथि महादेव कावरे, आयुक्त दुर्ग संभाग थे. अध्यक्षता एनके बंछोर, अध्यक्ष बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन तथा विशेष अतिथि के रूप में डॉ एम रविन्द्रनाथ चीफ मेडिकल आफिसर सेक्टर 9 अस्पताल तथा समीर स्वरूप मुख्य महा प्रबन्धक माइंस रावघाट थे.
आरंभ में सद्भावना क्रास कंट्री रेस (पुरुष तथा महिला) का आयोजन किया गया. स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा भिलाई विषय पर चित्रकारी स्पर्धा में बढ़चढ़कर भाग लिया गया. लगभग 2000 रंग बिरंगे बेलून को आसमान में थैंक्यु भिलाई के जयघोष के साथछोड़ा गया. मिलाई का नाम न केवल प्रदेश बल्कि देश विदेश में रौशन करने वालों को “भिलाई रत्न’ से सम्मानित किया गया. इनमें आई पी मिश्रा (शिक्षा), एस. स्वामीनाथन अय्यर (उद्योग एवं व्यापार), दलजीत सिंह को समाज सेवा में मरणोपरांत, जगननाथ यादव (खेल), राजेश्वर राव (पर्यावरण), डॉ संजीव इस्सर (चिकित्सा), नलिनी श्रीवास्तव (साहित्य), सोनाली चक्रवर्ती (महिला सशक्तिकरण), रजनी रजक (कला एवं संगीत) के क्षेत्र में सम्मानित किया गया.
समाज सेवा के क्षेत्र में 10 संस्थाओं को विशिष्ट सेवा सम्मान प्रदान किया गया. इनमें सर्वधर्म सेवा संस्था, संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था, जन समर्पण सेवा संस्था, गीत वितान कला केन्द्र, दारूल राहत अलीमा सामाजिक संस्था, अग्रवाल समाज मिलाई, शक्ति प्रवाह, उड़ान एक मंजिल, गुरुद्वारा प्रबंधन कमिटी नेहरू नगर, आल इण्डिया तेलगू कम्युनिटी वेलफेयर एसोशियेशन तथा स्नेह सम्पदा मिलाई को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर देश के 29 राज्यों के प्रान्तिय परिधान पहनकर सैकडों की संख्या में प्रतिभागी पहुंचे. वेशभूषा के आधार पर गुजराती परिधान को प्रथम स्थान दिया गया.
इस मौके पर पहली बार मिलाई शहर पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता भी रखी गयी. सही जवाब देकर अनेकों दर्शकों ने पुरस्कार प्राप्त किये.
जूनून अर्केस्ट्रा के रंगारंग प्रस्तुति में देश भक्ति गानों में दर्शक गण भावविभोर होकर डांस कर खूब आनंदित हुए. स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने दिया. वार्षिक प्रतिवेदन संरक्षक वीरेन्द्र सतपथी ने प्रस्तुत किया. आभार अमिताभ भट्टाचार्य एवं मंच संचालन अनिल शुक्ला के द्वारा किया गया.
कार्यक्रम में विशेष रूप से महापौर श्रीमती शशी सिन्हा रिसाली, विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर, पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्र, सीजू एन्थोनी, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, मिलाई नगर कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चन्द्राकर मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *