MSSCT to felicitate 36 women on Women's Day

शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट करेगा 36 महिलाओं का सम्मान

भिलाई. मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय 36 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा. ये सभी महिलाएं शिक्षा, स्वच्छता, नशा उन्मूलन एवं अन्य सामाजिक क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही हैं. इस कार्यक्रम का आयोजन 12 मार्च को किया जाएगा. ट्रस्ट द्वारा इन क्षेत्रों में सक्रिय महिलाओं से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं. ट्रस्ट की डॉ मिट्ठू एवं डॉ श्रीलेखा विरुलकर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इन सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं से प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं. प्रविष्टियां 20 फरवरी की शाम 6 बजे से पूर्व संस्था के कार्यालय 196, जोनल मार्केट, सेक्टर-10 या व्हाट्सअप नं 9425557979 पर प्रेषित की जा सकती हैं. उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा श्रमिक बस्तियों में जरूरतमंदों की सहायता की जाती है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कार्य किये जाते हैं. ट्रस्ट का मानना है कि मानव सेवा ही माधव सेवा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *