Traffic facilitation by Shaildevi Mahavidyalaya

शैलदेवी महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया यातायात सुरक्षा का प्रबंध

अण्डा, दुर्ग. शैलदेवी महाविद्यालय के अध्यक्ष राजन कुमार दुबे द्वारा जंजगिरी अंडा राजमार्ग पर हो रहे निरंतर दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए अंडा पुलिस के सहयोग से ग्राम अंडा इतवारी बाजार चौक के पास मुख्य मार्ग मोड़ पर भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो इस हेतु अनेक बेरीगेस्ट का निर्माण कर वहां स्थापित किया गया ताकि तेज गति से चल रहे वाहनों की गति में विराम लग सके और किसी भी प्रकार से पैदल राहगीरों, दुपहिया वाहन चालकों व अन्य लोगों को कोई क्षति न पहुंचे. इस प्रकार महाविद्यालय परिवार ने समाज की सुरक्षा व मानवता को ध्यान में रखते हुए दुर्घटना स्थल का निरीक्षण कर प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में अनेक शिक्षकों ने ग्रामीण जनो और वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात के नियम व सावधानियों के विषय में अनेक सुझाव दिए. यातायात सुरक्षा कार्यक्रम के अवसर पर अंडा थाना अध्यक्ष श्री अंबिका प्रसाद ध्रुव जी उपस्थित हुए साथ में प्राचार्य डॉ. के. एन. मिश्रा व अन्य सहायक प्राध्यापक जिनमें दुष्यंत साहू, जितेश मिश्रा, होलेश्वर कु. देशमुख, गोविंद देशमुख, रूपेंद्र वर्मा, ढाल सिंह, दीपक कुमार आदि ने यात्रायात सुरक्षा हेतु जनजागरण में सहयोगी रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *