NCC of SSMV cleans Maharana Statue

शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छ भारत अभियान

भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के एनसीसी के कैडेटों के द्वारा 37 सीसी बटालियन के तहत 10 मार्च महाराणा प्रताप की मूर्ति की साफ-सफाई सेक्टर-7 में की गई तथा इसके साथ ही शिवनाथ एनिकेट के आसपास के क्षेत्र की भी साफ-सफाई एवं वहां आसपास के लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें सवछता का संदेश दिया।
महाविद्यालय के एकेडमिक डीन डॉक्टर जे.दुर्गा प्रसाद राव ने कहा कि कैडेटों के द्वारा यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है जिससे उन्हें स्वास्थ्य के प्रति तथा पर्यावरण को बचाने के लिए उनका प्रयास बहुत ही लाभदायक सिद्ध होता है।
महाविद्यालय कि प्राचार्य डॉ अर्चना झा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर देश के प्रति प्रेम की भावना एवं स्वच्छता का यह कार्य बहुत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय हैं उनके इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की स्वच्छता अभियान में एनसीसी के एस डीऔर एसडब्ल्यू के 26 कैडेट उपस्थित थे तथा महाविद्यालय के अधिकारी कैप्टन डॉक्टर के जे मंडल एवं लेफ्टिनेंट उज्ज्वला भोंसले का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *