Mega placement camp in Shaildevi Mahavidyalaya

शैलदेवी महाविद्यालय में मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन

अण्डा, दुर्ग। शैलदेवी महाविद्यालय के तत्वावधान में 13 मार्च को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक महाविद्यालय के गोविंद भवन सभागार में शैलदेवी महाविद्यालय के बी.एड, डी एलएड, बीएससी-बीएड, एमकॉम एवं पीजीडीसीए में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए एक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इसमें 200 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया जिसमें से 22 का चयन नियोक्ताओं द्वारा किया गया.
इस प्लेसमेंट कैम्प में दुर्ग एवं बालोद जिला में संचालित विभिन्न विद्यालय जिसमें सन पब्लिक स्कूल चंदखुरी, वेदांग पब्लिक स्कूल राजनांदगांव, ज्ञानदीप हायर सेकेंडरी स्कूल गुंडरदेही, प्रियदर्शिनी पब्लिक स्कूल अर्जुंदा, अजीज पब्लिक स्कूल जुनवानी भिलाई, श्रीहरि पब्लिक स्कूल खप्परवाड़ा, महावीर उ. मा. विद्यालय बालोद एवं कबीर पब्लिक स्कूल बालोद के प्रतिनिधियों द्वारा कैंप में भाग लिए विद्यार्थियों के योग्यतानुसार साक्षात्कार लिया गया।कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया, जिसमें 22 विद्यार्थियों का चयन हुआ। यह महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है इस कैंप में इतने विद्यार्थी प्रथम अवसर में ही चयनित हो गए। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री राजन कुमार दुबे ने विद्यालयों से आए प्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और संयोजक मंडल को बधाई देते हुए चयनित विद्यार्थियों को सुखद भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किए। इस कार्यक्रम की सफलता में महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक गैर शैक्षणिक सदस्यों एवं विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *