PTM in Shaildevi Mahavidyalaya

शैलदेवी महाविद्यालय में पालक शिक्षक वार्षिक की बैठक का आयोजन

अण्डा, दुर्ग। शैलदेवी महाविद्यालय के गंगोत्री सभागार में 15 मार्च को पालक शिक्षक संघ की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यार्थियों के शैक्षणिक गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही पालकों से पृष्ठ पोषण प्रपत्र भरवा कर उससे संबंधित सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई। बैठक में महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के पालक गण अधिकाधिक संख्या में उपस्थित हुए।

पालकों ने महाविद्यालय के विगत वर्षों के उपलब्धियों को जाना व सराहा और इससे जुड़े अन्य जानकारियों से भी रूबरू हुए। पालक गण इस बैठक में उत्साहित दिखे और अपने बालक/ बालिकाओं को शिक्षकों के मार्गदर्शन में रहते हुए सजगता पूर्वक अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया और कहा कि धन्य है हमारे बालक/बालिकाएं जो इस महाविद्यालय के विद्यार्थी हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अध्यक्ष राजन कुमार दुबे ने पालकों से विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा की। जिसका परिणाम सकारात्मक रहा। अध्यक्ष महोदय ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजक मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम की सफलता में सभी शैक्षणिक, गैरशैक्षणिक सदस्यों, पालकों एवं विद्यार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *