PTM in Confluence College

कानफ्लुएंस महाविद्यालय में पालक शिक्षक संघ की बैठक सम्पन्न

राजनांदगांव। कानफ्लुएंस कॉलेज के पालक शिक्षक संघ एवं आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वधान में पालक शिक्षक संघ की बैठक का आयोजन 15 अप्रैल को किया गया जिसमें विद्यार्थियों के पालक उपस्थित रहे। प्राचार्य ने सभी अभिभावको का स्वागत उद्बोधन किया एवं पालकों के साथ महाविद्यालय के विकास के लिए अपना मत साझा किया।
पालक शिक्षक संघ की बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के परीक्षा संबंधी अभिभावकों का सुझाव, एवं महाविद्यालय के सामाजिक गतिविधियों मे पालकों की सहभागिता रही। इस बैठक के दौरान कुछ पालकों की तरफ सुझाव आया कि महाविद्यालय में जो मॉडल परीक्षा कराई जाती है उसमें प्राध्यापकों द्वारा पूरी कढ़ाई की जाए तथा विद्यार्थियों को समय समय पर कैरियर गाइडेंस से संबंधित मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाए। इस बैठक में पालक सदस्यों में से अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व सचिव का चयन भी किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने पालकों को अपनी राय साझा करते हुए कहा की, महाविद्यालय द्वारा जो भी सामाजिक गतिविधियां कराई जाती हैं उसमें पालकों की भी सहभागिता हो, जिससे विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी तथा वह अपने शिक्षण व व्यक्तिगत कार्य में और अधिक संपन्न हों पाएंगे।
पालक-शिक्षक संघ की प्रभारी आभा प्रजापति ने पालकों को इस बैठक में उनकी सहभागिता प्रदान करने हेतु धन्यवाद दिया। पालक शिक्षक संघ की इस बैठक में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *