Skill Workshop in VYT Autonomous College

दुर्ग साइंस कालेज में स्टूडेंट्स कैम्पस बाजार का आयोजन

दुर्ग। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल आफ रूरल एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में 17 अप्रैल को स्नातक विद्यार्थियों के लिए स्किल डेव्हलपमेंट एवं आन्त्रप्रेन्योरशिप पर एक कार्यशाला आयोजित की गयी। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की आवष्यकता बतायी।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. आर.एन. सिंह कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की एवं उन्हें ग्रीन टेक्नालाॅजी की ओर निरंतर बढ़ते हुए ग्रीन सस्टेनेबिलिटी की ओर अग्रसर होने का आव्हान किया। कार्यक्रम की विशेष अतिथि एम.जी.एन.सी.आर.ई. की नीलम मिश्रा ने महाविद्यालय के हरे-भरे परिसर की अत्यंत सराहना की एवं ग्रीन टेक्नालाॅजी की दिशा में महाविद्यालय के द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वालंबी होने के लिए लद्यु उद्योगों को प्रारंभ करने, कौशल विकास में तकनीकी सहायता प्रदान करने की बात कही।
इसके पश्चात् स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के द्वारा ‘स्टूडेंट्स कैम्पस बाजार‘ का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों ने कौशल का प्रदर्शन करते हुए खाद्य सामाग्री, पेयपदार्थ, हस्तकला तथा मूर्तिकला को बहुत ही खूबसूरती से प्रदर्षन सह विक्रय किया। इस ‘स्टूडेंट्स कैम्पस बाजार‘ में वनस्पति शास्त्र, माइक्रोबायलाॅजी, रसायन शास्त्र, प्राणी शास्त्र एवं इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में डाॅ. प्रज्ञा कुलकर्णी ने आभार प्रदर्शन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *