नवीन शिक्षण पद्धति पर शैलदेवी महाविद्यालय में अतिथि व्याख्यान
अण्डा, दुर्ग। शैलदेवी महाविद्यालय के तत्वावधान में शिक्षा संकाय द्वारा 11 अप्रैल 2023 को शिक्षण पद्धतियां : नवीन संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर एक लघु अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शबाना खान, सहायक प्राध्यापक, शिक्षा विभाग, कल्याण महाविद्यालय, भिलाई नगर थी। चेयरमैन राजन कुमार दुबे ने व्याख्यान को विद्यार्थियों के लिए उद्देश्यपूर्ण बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीषा वर्मा सहायक अध्यापक, शिक्षा विभाग ने किया। संचालन बीएड विद्यार्थी ने किया। मुख्य वक्ता ने अपने वक्तव्य में शिक्षण पद्धतियों के उन नवीन संभावनाएं एवं चुनौतियां पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि समस्या ही शोध के द्वार खोलती है। कोविड 19 के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में नवीन शिक्षण पद्धतियों का जन्म हुआ, जिनका नाम केवल हमने सुना था, जैसेः- flip method, virtual classes, peerlets, collaborative method. विधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी विद्यार्थियों को प्राप्त हुई। वक्ता ने राज्य सरकार, केंद्र सरकार, अंतरराष्ट्रीय संघ द्वारा शिक्षण पद्धतियों के विकास हेतु किए जाने वाले पहल पर प्रकाश डाला।
पिछले कुछ दशकों में छात्रों को पढ़ाने के लिए पद्धतियों में कई शिक्षण तकनीकों का उपयोग किया गया है। नई और पिछली अवधारणा की पूरी परिपाटी साथ साथ चलती है और अधिकांशत: एक दूसरे के पूरक होते हैं हालांकि कुछ कार्य प्रणालियों में धारणा के अनुसार चीजें बदल रही है। इस प्रकार उन्होंने और बहुत से महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित किया। अंत में शिक्षा संकाय के सहायक प्राध्यापक रंजना सोलंकी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।