Triplets get new lease of life through Kangaroo Mother Care

बीएसपी मेन हॉस्पिटल में ट्रिपलेट्स, कंगारू मदर केयर को आजमाया

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय और अनुसंधान केंद्र में एक महिला ने ट्रिपलेट्स को जन्म दिया. जन्म के समय इन शिशुओं का वजन क्रमशः 1520, 1780 और 1620 ग्राम था. तीनों शिशुओं को कंगारू मदर केयर के हवाले कर दिया गया साथ ही सह-मातृत्व सहयोग प्रदान किया गया. शिशु अभी स्वस्थ हैं. प्रसूता का नाम अर्चना है. अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि तीनों ही बेबी प्रीमेच्योर थे. प्रसव डॉ. संजीवनी पटेल (डिप्टी सीएमओ), डॉ. नूतन वर्मा (असिस्टेंट सीएमओ), डॉ. माला चौधरी (कंसल्टेंट) और नर्सिंग स्टाफ की टीम ने करवाई। बच्चों को सांस लेने में कुछ परेशानी हो रही थी। इसे हाइलिन मेम्ब्रेन डिसीज कहा जाता है। इसके बाद उन्होंने बच्चे को ‘सरफेक्टेन्ट’ देकर वेंटिलेटर पर रखा और 35 दिनों तक कंगारू मदर केयर पद्धति से उसका इलाज कर उनकी जान बचाई। इसके बाद तीनों स्वस्थ बच्चों को डिस्चार्ज किया गया।
पं. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में नवजात शिशु विभाग में ‘आयुष्मान कार्ड’ से इलाज की सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा पिछले साल जून 2022 से प्रारंभ की गई थी। जिसके इसके बाद यहां 28 मार्च 2023 तक 230 नवजात बच्चों का उपचार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *