Hunar ki Pathshala gets huge response in Shaildevi College

शैलदेवी महाविद्यालय में हुनर की पाठशाला का शानदार समापन

अण्डा, दुर्ग. शैलदेवी महाविद्यालय में 3 से 8 अप्रैल ‘23 तक आयोजित हुनर की पाठशाला प्रशिक्षण कार्यक्रम का शनिवार को समापन हो गया। यह कार्यक्रम मुख्यतः शिक्षित/गैरशिक्षित किशोरों व युवा बेरोजगारों के लिए आयोजित की गई थी। यह एक ऐसा कार्यक्रम था जिसका लाभ न केवल शैलदेवी महाविद्यालय के विद्यार्थी वरन अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी व आम जनमानस ने भी उठाया, चाहे वह किसी भी विधा में शामिल हो।
यह पाठशाला अपने आप में एक अद्वितीय कार्यक्रम था जो कदाचित ही भूतकाल में कहीं किसी संस्था द्वारा आयोजित की गई होगी।
इस पाठशाला में इच्छुक व्यक्ति नि:शुल्क ही इन विभिन्न तकनीकी/गैर तकनीकी विषयों जैसे घरेलू इलेक्ट्रिक वायरिंग, कूलर, सीलिंग फैन रिपेयरिंग, बेसिक कंप्यूटर, सिलाई–कढ़ाई, ब्यूटीपार्लर, केक बनाना, भरतनाट्यम, क्लासिकल संगीत, वीडियो /फोटोग्राफी, हारमोनियम और योग क्रियादि में शामिल हो अपनी प्रतिभा को निखारा। अपार जनसमूह के समर्थन एवं सीखने की ललक ही इस पाठशाला की सफलता को दर्शाती है।
इसे देखकर शैलदेवी महाविद्यालय के अध्यक्ष राजन कुमार दुबे ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से इच्छुक प्रशिक्षणार्थी जिस विधा में रुचि रखते थे उन्हें उसी विधा में योग्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस 1 सप्ताह में उन्होंने जिस विधा को निकट से देखा जाना और उसके ज्ञान प्राप्त किया उस कला का मंच पर प्रदर्शन कर अपनी निपुणता को सिद्ध किया। इस पाठशाला में प्रशिक्षित युवा अपने सपने के आकाश में उड़ने को तैयार है। उन्होंने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए समापन दिवस समारोह के अवसर पर समस्त प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ति/प्रमाण पत्र प्रदान कर सुखद भविष्य की कामना की। वहीं प्रशिक्षकों को भी पुष्पगुच्छ भेंट कर उचित पुरस्कार प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रजनी रॉय, (संयुक्त संचालक) ने किया। सुखद भविष्य एवम् आत्मनिर्भरता हेतु आयोजित यह कार्यक्रम अपनें उद्देश्य को प्राप्त करने में सफल रहा और इस कार्यक्रम की सफलता में सभी शैक्षणिक/गैरशैक्षणिक एवं प्रशिक्षणार्थियों का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *