Direct Telecast of Mission Life in SSSSMV

स्वरूपानंद महाविद्यालय में प्रधानमंत्री के मिशन लाइफ का सीधा प्रसारण

भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के राष्ट्रीय कैडेट कोर द्वारा विद्यार्थियों व शिक्षकों के लिये प्रधानमंत्री के मिशन लाइफ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस कार्यक्रम में मोदी जी ने मिशन लाइफ से संबंधित अवधारणा प्रो, प्लानेट, पिपल के बारे में जानकारी देते हुए लाइफस्टाइल फॉर द इनवायरमेंट (लाइफ) की संकल्पना को स्पष्ट किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि लाइफ स्टाइल में बदलाव करके पर्यावरण की रक्षा की जा सकती है। ग्लेश्यिर पिघल रहे है, समुद्रों का जल स्तर बढ़ रहा है, मौसम लगातार बदल रहे है, नदियाँ सूख रही हैं जो ग्लोबल वार्मिंग का परिणाम है। पर्यावरणीय तापमान में वृद्धि का मुख्य कारण मानव गतिविधियां है जैसे एसी कम से कम तापमान में रखकर सोने के समय कंबल या रजाई का इस्तेमाल करना, कमरे में न होने पर भी बिजली उपकरण को चालू रखना, कम मायलेज वाले वाहन का प्रयोग, ये सारी गतिविधियां पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव डालती है।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के द्वारा किये गये कार्य की सराहना की व कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा दी गई संकल्पना लाइफ लाइफस्टाइल फॉर इनवॉयरमेंट भारत के पर्यावरण संरक्षण के लिए एक नया आयाम लेकर आयेगा। कार्यक्रम प्रभारी स.प्रा. अमित कुमार साहू थे। कार्यक्रम को सफल बनाने मे पी. आकाश, एन लोकेश, हिमांशु, चंद्रशेखर, गौरव, उमाकांत, ऋषि एवं अन्य कैडेटो ने अपना योगदान दिया।
महाविद्यालय के सभी संकायो के प्राध्यापको एवं विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के सीधा प्रसारण में अपनी सहभागिता दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *