Pre BEd and DElEd classes at SSSSMV

स्वरुपानंद महाविद्यालय में प्री-बीएड एवं प्री-डीएड की निःशुल्क कोचिंग प्रारंभ

भिलाई। स्वामी श्री स्वरुपानंद सरस्वती महाविद्यालय में प्री-बीएड एवं प्री-डीएड की निःशुल्क कक्षाऐं 15 मई से प्रारंभ हो गईं. कक्षाएं 25 मई तक लगातार चलेंगी. विषय-विशेषज्ञों द्वारा तार्किक क्षमता, मानसिक योग्यता, सामान्य ज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, शैक्षिक अभिरुचि, बाल विकास, अंग्रेजी एवं हिन्दी आदि विषयों की कक्षाएं लगाई जायेंगी.
प्रश्नों को किस प्रकार हल किया जाए एवं परीक्षा में अधिक से अधिक अंक कैसे प्राप्त हो सके इस हेतु विशेषज्ञों द्वारा निर्देशन एवं परामर्श भी प्रदान किया जायेगा. अतः ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी कोचिंग में रजिस्ट्रेशन कराकर निःशुल्क कोचिंग का लाभ उठायें. पिछले वर्ष अनेक विद्यार्थियों द्वारा इसका लाभ उठाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की थी. जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने अच्छे अंक प्राप्त कर मनचाहे महाविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया था. निःशुल्क कोचिंग में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहता आया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *