Soft skill and gender sensitization in Confluence College

कॉन्फ्लुएंस कॉलेज में सॉफ्ट स्किल एंड जेंडर सेन्सिटाइजेशन प्रोग्राम

राजनांदगांव. कॉन्फ्लुएंस कॉलेज के शिक्षा विभाग, एन.एस.एस, महिला प्रकोष्ठ एवं आइक्यूएसी  द्वारा छात्र,छात्राओं के लिए सॉफ्ट स्किल एवं जेंडर विषय पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।  प्रशिक्षण में विषय विशेषज्ञ के रूप में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य एवं चाइल्डलाइन के डायरेक्टर शरद श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न विषयों पर विद्यार्थियों के साथ संवाद किया गया।

कार्यशाला का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विजय मानिकपुरी ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन के लिऐ आमंत्रित किया साथ-साथ विषय विशेषज्ञ के स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वागत किया गया जिसमे कहा कि विद्यार्थियो को शिक्षण कला के साथ-साथ स्किल कला भी आवश्यक है विभिन्न विषय हैं जो बिना चर्चा के आज फिर हमसे अछूते हैं या यूं कहे कि अज्ञात है।

प्राचार्य डॉ रचना पांडे ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत स्वयंसेवी संगठनों के द्वारा सामाजिक ताना-बाना और गंभीर विषयों को सामुदायिक स्तर पर ले जाने की जिम्मेवारी होती है जिसका बेहतर उदाहरण महाविद्यालय में संचालित सात दिवसीय कार्यशाला है जिसमे अनेक विषय पर चर्चा हो रही हैl

आइक्यूएसी प्रभारी मंजूलता साहू ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य में यह विषय प्रासंगिक एवं अति महत्वपूर्ण एवम् आवश्यक भी है,जो विद्यार्थियों को नई दिशा प्रदान करेगीl

विषय विशेषज्ञ शरद श्रीवास्तव (बाल अधिकार संरक्षण आयोग पूर्व सदस्य) ने सॉफ्ट स्किल एवं जेंडर जैसे महत्वपूर्ण विषय से छात्र-छात्राओं को प्रभावी संचार,प्रस्तुतीकरण,विकास के चरण और और लिंग असमानता जैसे गम्भीर मुद्दों में खेल तथा प्रैक्टिकल करके कार्यशा प्रारंभ किया सहभागी शैली,द्विपक्षीय चर्चा की जिसमें उन्होंने अधिगम जीवन के लिए बुनियादी है कहा और लोग जीवन भर सीखते रहते हैं,समानता और असमानता के विषय में कहा समानता एक सुंदर और सुरक्षित समाज की वह नीव है जिस पर विकास रूपी इमारत बनाई जा सकती है,परंतु लैंगिक असमानता के कारण महिलाओं को घर और समाज दोनों जगह शोषण,अपमान,भेदभाव जैसे व्यवहार से जूझना पड़ता हैl सात दिवसीय कार्यशाला के माध्यम से विद्यार्थियों ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक जागरूकता लाना ही मुख्य उद्देश्य हैl

महाविद्यालय के डायरेक्टर आशीष अग्रवाल,संजय अग्रवाल एवं डॉ. मनीष जैन ने संयुक्त रूप से कहा कि B.Ed के छात्र छात्राओं के लिए यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण है जिससे वह अपने व्यावहारिक ज्ञान की बुर्के के साथ-साथ सामाजिक व्यवस्था एवं सामाजिक व्यवहार सीखने में सक्षम होंगे।

कार्यशाला के समापन में महाविद्यालय की प्रीति इंदौर कर द्वारा विद्यार्थियों द्वारा वेस्ट से बेस्ट मैटेरियल को विषय विशेषज्ञ को भेंट करके स्वागत एवं समापन किया कार्यशाला में मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *