Nothing against Rap & Remix in bhajan

भजनों के रैप और रिमिक्स में गलत कुछ भी नहीं – हंसराज

रायगढ़. मशहूर भजन गायक हंसराज रघुवंशी का मानना है कि भजनों के रैप, रीमिक्स में कुछ भी गलत नहीं है. यह उनका तरीका है – भगवान भोलेनाथ को याद करने का. सभी अपनी-अपनी तरह से भक्ति करने के लिए स्वतंत्र हैं. हंसराज रायगढ़ में चल रहे रामायण महोत्सव में प्रस्तुति देने से पूर्व मीडिया से चर्चा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारा देश युगों युगांतर तक धार्मिक देश रहा है. यह कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय पहल है.

मेरा भोला है भंडारी गाने से फेमस हुए हंसराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार यह महोत्सव करा रही है. ये संस्कृति को सहेजने की बड़ी पहल है. उन्होंने कहा कि बचपन से ही उन्हें भगवान शिव से गहरा प्रेम है. उनके साथ उनकी जीवन की कई कथाएं जुड़ी हुई हैं. रघुवंशी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से भगवान के प्रति प्रेम की भावना जन-जन तक पहुंचती है. आज भी भगवान श्री राम की कथाओं को सुनने के लिये भारी भीड़ उमड़ती है, देश में कलाकारों को आगे लाने के लिये ऐसे आयोजन मिल का पत्थर साबित होते हैं. छत्तीसगढ़ के रहवासी नई सभ्यता को अपना तो रहे हैं, लेकिन अपनी संस्कृति को नहीं भूले, ये छत्तीसगढ़ प्रशासन ने करके दिखा दिया, वे बधाई के पात्र हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *