भिलाई। भारतीय सांस्कृतिक निधि, इंटैक द्वारा खाना-खजाना माय फूड हेरीटेज राष्ट्रीय चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन शालेय विद्यार्थियों के लिये किया गया। दुर्ग-भिलाई इंटैक चैप्टर में अंचल के आठ शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। दुर्ग-भिलाई चैप्टर की संयोजिका डॉ. हंसा शुक्ला ने बताया कि चैप्टर के लिये गौरव का विषय है कि राष्ट्रीय स्तर पर एक सौ दस शहरों से लगभग नौ हजार विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें डीपीएस भिलाई की अनुष्का मुखर्जी कक्षा नवमीं की छात्रा राष्ट्रीय विजेता रही एवं दित्या प्रिया शर्मा कक्षा नवमी की छात्रा दुर्ग-भिलाई क्षेत्र की क्षेत्रीय विजेता रही।












