Mastectomy done for cancer at Hitek Hospital

एफएनएसी, बायप्सी दोनों नार्मल, सर्जरी के बाद कन्फर्म हुआ ब्रेस्ट कैंसर

भिलाई। कभी-कभी कैंसर के सारे लक्षण मौजूद होने के बाद भी एफएनएसी और बायप्सी के रिपोर्ट नार्मल आ सकते हैं. पर जीवन रक्षा के लिए कठिन निर्णय लेने ही पड़ते हैं. एक ऐसी ही महिला की मैस्टेकटॉमी हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल में की गई जिसकी बायप्सी औऱ एफएनएसी रिपोर्ट नार्मल थी. सर्जरी के बाद कैंसर की पुष्टि हो ही गई.
जनरल एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ नविल कुमार शर्मा ने बताया कि मामला जब स्तन से जुड़ा हो तो निर्णय करना बेहद कठिन हो जाता है. छह माह पूर्व महिला ने स्तन में एक छोटी सी गांठ को महसूस किया. धीरे धीरे गांठ फैलता गया और जब वह अस्पताल पहुंची तो कैंसर ने 90 प्रतिशत स्तन कोशिकाओं को अपनी चपेट में ले लिया था.
मरीज की अल्ट्रासोनोग्राफी टेस्ट में गांठ को नॉन मैलिग्नेंट (सामान्य) बताया गया था. एफएनएसी और बायप्सी रिपोर्ट में भी कैंसर नहीं मिला जबकि लक्षण बता रहे थे कि यह कैंसर है. देर करने पर मेटास्टासिस (शरीर के अन्य भागों में फैलना) हो सकता था और मरीज का जीवन संकट में आ जाता. डॉ नविल ने बताया कि पूरी बात मरीज और उसके परिजनों को समझाई गई. अंततः परिवार मैस्टेकटॉमी के लिए तैयार हो गया.
सर्जरी के बाद जब निकाले गए स्तन की जांच की गई तो वह कैंसर ही था जो तेजी से आगे बढ़ रहा था. डॉ नविल ने बताया कि एफएनएसी और बायप्सी दोनों ही एक छोटे से टुकड़े की जांच करते हैं. हो सकता है कि इसमें कैंसर ग्रस्त कोशिका न मिले. इसलिए इन रिपोर्ट्स के नार्मल आने पर निश्चिंत नहीं होना चाहिए. बेहतर तो यही है कि 2 सेमी से बड़ी कोई भी गांठ यदि स्तन में महसूस हो और उसका आकार बदलता या बढ़ता लगे तो सर्जरी करा लेनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *