पर्यावरण दिवस पर साइंस कालेज में शपथ, किया सघन पौध रोपण
दुर्ग। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के कन्या छात्रावास मिनी माता छात्रावास में फलदार पौधों का सघन पौधा रोपण किया गया. यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री लक्ष्मेन्द्र कुलदीप ने बताया की एक पौधा मां के नाम के संकल्प के साथ लगभग 50 से अधिक फलदार पौधे कन्या छात्रावास परिसर में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ अजय कुमार सिंह, प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने लगाये.
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने इस अवसर पर अपने संबोधन में बताया कि महाविद्यालय में 25 प्रकार के प्रजातियों के पौधे लगाये गये हैं. उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लगाये जाने वाले पौधों की महाविद्यालय परिवार पूर्ण रूप से देख भाल करता है. इसी का परिणाम है कि महाविद्यालय परिसर में वर्तमान में लगभग 100 से अधिक प्रजातियों के वृक्ष विद्यमान हैं. महाविद्यालय में औषधीय वृक्षों हेतु पृथक से गार्डन तैयार किया गया है जिसका लाभ अन्य लोगों के साथ-साथ वनस्पति शास्त्र के विद्यार्थी अपने अध्ययन के दौरान उठाते हैं.
आज कन्या छात्रावास परिसर में पौधे लगाने वाले प्राध्यापकों में डाॅ. प्रशांत श्रीवास्तव, डाॅ. राकेश तिवारी, डाॅ. के. पद्मावती, डाॅ. निगार अहमद, डाॅ. विजयलक्ष्मी नायडू, डाॅ. सतीष कुमार सेन, डाॅ. प्रशंात दुबे, डाॅ. रचिता श्रीवास्तव, डाॅ. प्रदीप कुमार जांगडे, डाॅ. सुदेश कुमार साहू एवं डाॅ. जैनेन्द्र दीवान शामिल थे. इनके अलावा क्रीड़ा अधिकारी श्री लक्ष्मेन्द्र कुमार कुलदीप तथा मुख्य लिपिक श्री संजय यादव एवं कर्मचारी श्री रोहित राजपूत, श्री उमेश मेश्राम, श्री ओमकार साहू, श्रीमती अश्वनी कुर्रे सहित कन्या छात्रावास की समस्त छात्रायें, छात्रावास प्रभारी श्रीमती हेमलता तथा महाविद्यालय एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्र-छात्रायें बड़ी संख्या में उपस्थित थें.
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. अजय कुमार सिंह ने बताया की इन पौधों के बडे़ हो जाने पर इस से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदान करने हेतु प्रत्येक वृक्ष पर एक बारकोड लगाया जायेगा जिसे स्केन करने पर कोई भी व्यक्ति उस वृक्ष के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकता है. डाॅ. सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सघन पौधा रोपण के दौरान उपस्थित सभी लोगो को पर्यावरण संरक्षण से संबंधित शपथ दिलवाई.