Pushpendra Kulsreshtha to speak on the 14th at Durg

राष्ट्रवादी विचारक  एवं वक्ता पुष्पेंद्र का प्रेरक उद्बोधन 14 जून को

दुर्ग। प्रख्यात पत्रकार, प्रबुद्ध राष्ट्रवादी विचारक एवं प्रेरक वक्ता श्री पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ 14 जून 2025 को सायं 5:00 बजे होटल रोमन पार्क, दुर्ग में भिलाई दुर्ग के युवाओं को संबोधित करेंगे. वे “वर्तमान भारत के समक्ष चुनौतियाँ एवं समाधान: एक राष्ट्रवादी चिंतन” विषय पर अपना ओजस्वी वक्तव्य देंगे.

उल्लेखनीय है कि पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ का संबोधन श्रोताओं को भारत के इतिहास, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और सामाजिक यथार्थ से साक्षात्कार कराने के साथ ही, राष्ट्रप्रेम की भावना से भी आप्लावित करता है. भारत विकास परिषद – दुर्ग इकाई इस अवसर पर नगर के समस्त प्रबुद्धजन, राष्ट्रचिंतन से जुड़े नागरिकों तथा युवा साथियों को सादर आमंत्रित करती है कि वे इस प्रेरणास्पद कार्यक्रम में सहभागी बनकर विचारों की इस ऊर्जा से लाभान्वित हों.

यह जानकारी दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव, सीए सुरेश कोठारी, एडवोकेट तुलसी सोनी तथा सीए हर्ष जैन ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *