Marathi Bhagwat by Makrand Bua

श्री मकरंद बुआ ने कराया मराठी श्रीमद भागवत कथा का रसास्वादन

भिलाई। छत्तीसगढ़ में पहली बार मराठी भाषा में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में दुर्ग, भिलाई राजनांदगांव और बिलासपुर से आए श्रोताओं ने श्रद्धा पूर्वक श्रीमद भागवत कथा का श्रवण किया. पुणे के समर्थ रामदास स्वामी भक्त मकरंद समर्थ रामदास स्वामी भक्त मकरंद बुवा सुमंत रामदासी द्वारा श्रीमद्भागवत सप्ताह सम्पन्न किया गया.
श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान सुप्रसिद्ध कथाकार श्री मकरंद बुआ ने बहुत ही आसान भाषा में श्री मद भागवत की व्याख्या की अपने सुमधुर वाणी से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.
मकरंद बुआ के जीवन्त उदाहरणों ने प्राचीन परंपराओं को वर्तमान टेक्नोलॉजी एवं दैनिक गतिविधियों का समन्वय स्थापित किया. प्रतिदिन लगभग 150-200 श्रोताओं ने प्रवचन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. यह आयोजन श्रीमती शैलजा वाकणकर और श्री संजय वाकणकर ने किया. इस आयोजन के लिए महाराष्ट्रियन समाज के बुजुर्गो में अत्यंत हर्ष और उत्साह का माहोल था. इस के पूर्व भी 52 जोड़ियों ने सामूहिक सत्यनारायण भगवान कि कथा का आयोजन और 108 लोगों ने खाटु श्याम मंदिर कादम्बरी नगर में विष्णु सहस्रनाम पाठ किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *