डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच को महात्मा ज्योतिबा फुले फेलोशिप अवार्ड
भिलाई। भारतीय दलित साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा एमजे कालेज के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच को भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर धमतरी में महात्मा ज्योतिबा फुले फेलोशिप से सम्मानित किया गया। उनकी इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, मुख्य समन्वयक विनोद कुमार चौबे, विभागाध्यक्ष डॉ श्वेता भाटिया, अर्चना त्रिपाठी, श्रीकांत काले पंकज सिन्हा, अख्तर अजीज खान, मेघा मानकर, एमजे कालेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर कुमार, डॉ अनुराधा, शकुन्तला जलकारे, डॉ जेपी कन्नौजे आदि ने बधाई दी है।