Week और Outlook सर्वे में RCET को प्रदेश में पहला स्थान

Rungta College of Engineering and Technologyमध्यभारत में प्रथम व पूर्वी भारत में दूसरा स्थान
भिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी RCET ने फिर एक बार अपनी श्रेष्ठता सिद्ध करते हुए इस वर्ष के ‘द वीक’ तथा ‘आउटलुक’ मैग्जीन के द्वारा किये गये रिसर्च सर्वे 2018 में देश के टॉप निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में अपनी उत्कृष्ठता से क्रमश: 37वीं तथा 51वीं आॅल-इंडिया रैंक हासिल की है। आर-1 के नाम से प्रसिद्ध इस कॉलेज को द वीक सर्वे में संपूर्ण मध्य-भारत में पहला स्थान तथा ईस्ट जोन में बिरला इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नालॉजी-मेसरा, रांची के बाद दूसरा स्थान मिला है। अंग्रेजी की दोनों ही प्रतिष्ठित पत्रिकाओं द वीक तथा आउटलुक द्वारा कराये गये इस रिसर्च सर्वे का मुख्य उद्देश्य नये शैक्षणिक सत्र में विभिन्न कोर्सेस में प्रवेश हेतु इच्छुक स्टूडेंट्स को देश के उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों से परिचित करा उन्हें प्रवेश हेतु उचित मार्गदर्शन प्रदान करना था। इस रिसर्च सर्वे में विभिन्न मापदण्डों की कसौटी तथा उत्कृष्टता के विभिंन्न पैमानों पर परखकर मध्य-भारत से रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी को इस उपलब्धि से नवाजा गया है। वर्ष 1999 में स्थापित राज्य के संतोष रूंगटा समूह द्वारा अपने भिलाई तथा रायपुर में संचालित इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, फार्मेसी, एजुकेशन, साइंस तथा आईटी कॉलेजेस के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्णिम उपलब्धियों से निरंतर नये कीतिर्मान स्थापित किये जा रहे हैं। गौरतलब है कि इस वर्ष संतोष रूंगटा समूह के इंजीनियरिंग कॉलेजों को विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं द्वारा देश के शीर्षस्थ उत्कृष्ट निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में स्थान दिया है जिसमें हाल ही में इंडिया टूडे पत्रिका द्वारा देश में 13वाँ तथा इस्ट जोन में तीसरा तथा डाटाक्वेस्ट द्वारा 18वीं रैंक प्रदान की गई है। समूह के भिलाई कैम्पस में फार्मेसी कोर्स की शिक्षा प्रदान कर रहे कॉलेज रूंगटा कॉलेज आॅफ फार्मास्यूटीकल्स साइंसेस एण्ड रिसर्च (आरसीपीएसआर) को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट शैक्षणिक संस्थानों को दी गई एनआईआरएफ रैंकिंग में लगातार दूसरे वर्ष 76-100 बैण्ड में स्थान मिला है। आरसीपीएसआर राज्य में संचालित इकलौता निजी फार्मेसी कॉलेज है जिसे इस वर्ष भी एनआईआरएफ रैंकिंग में स्थान मिला है।
रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स, भिलाई-रायपुर के चेयरमेन संतोष रूंगटा ने समूह के कॉलेजों को उत्कृष्टता के क्षेत्र में निरंतर मिल रही उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे समूह द्वारा संचालित कॉलेजों को मिल रही राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धियाँ राज्य के लिये गौरव का विषय है। हमारा समूह सदैव से स्टूडेंट्स को एकाडमिक तथा रिसर्च ओरियेण्टेड एन्वायरन्मेंट उपलब्ध करा उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप युवाओं को तैयार करने हेतु प्रयासरत रहा है। यही प्रमुख वजह है कि हमने इस कैम्पस सीजन में भी रिकॉर्ड कैम्पस प्लेसमेंट के साथ सफलता के अपने लक्ष्य को हासिल किया है। डायरेक्टर टैक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा के अनुसार रिसर्च के क्षेत्र में भी युवाओं ने विशेष रूचि दिखाई है तथा समूह के विभिन्न कॉलेजों में देश के नामी रिसर्च संस्थानों के रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है वहीं स्टूडेंट्स इन संस्थानों में ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं। हैकथॉन जैसे राष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में समूह के कॉलेजों ने पुरस्कार प्राप्त कर अपनी उपलब्धि दर्ज की है। वहीं इस उपलब्धि से उत्साहित समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने कहा कि कैम्पस प्लेसमेंट सदैव से ही हमारा मजबूत पक्ष रहा है भविष्य में भी हम स्टूडेंट्स को प्रतिष्ठित नेशनल तथा मल्टी-नेशनल कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *