कॉमनवेल्थ फेंसिंग में छत्तीसगढ़ के सेरजीन ने दिलाया Gold
रायपुर। कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में 62 सदस्सीय भारतीय दल में छत्तीसगढ़ के आरएस सेरजीन ने स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय दल कैडेट, जूनियर और बालिका टीम ने पांच पदक जीते। इनमें एक स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य शामिल हैं। इंग्लैंड में 23 से 30 जुलाई तक जूनियर एवं कैडेट कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप आयोजित है। व्यक्तिगत मुकाबले में राज्य के आरएस सेरजीन ने फाइनल मैच में मेजबान इंग्लैंड के एंड्रयूज बेंजामीन को 15-9 अंकों से पराजित कर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। सेरजीन ने पूल इवेंट में पांच में से तीन मैच जीतकर बेस्ट 64 में प्रवेश किया। भारत को दूसरा पदक कैडेट बालक वर्ग के व्यक्तिगत मुकाबले के सैबर इवेंट में महाराष्ट्र के अभय आदित्य शिंदे ने जीता। कैडेट बालक वर्ग के फॉइल टीम इवेंट में भारत को तीसरा मेडल रजत पदक के रूप में दिलाया। फाइनल में भारत की टीम को इंग्लैंड से 32-45 से हार का सामना करना पड़ा। फॉइल टीम में छत्तीसगढ़ के सुखम भी शामिल थे। सेमीफाइनल में भारत की बालिका टीम सैबर इवेंट में इंग्लैंड से हार गई। तीसरे-चौथे स्थान के लिए हुए मैच में भारत ने वेल्स को हराकर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। बालिका टीम में छत्तीसगढ़ की वेदिका कौशिक भी शामिल थीं।