समर इंटर्नशिप के तहत एमजे कालेज ने चलाया अभियान

Swacchata Abhiyen भिलाई। एमजे कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने समर इंटर्नशिप के तहत 1 अगस्त से स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत की है। पखवाड़े के दौरान एनएसएस के स्वयं सेवक स्वच्छता संबंधी प्रचार-प्रसार करने के लिए रैलियां निकाल रहे हैं, सेमिनार कर रहे हैं, घर-घर जाकर समझाइश दे रहे हैं। स्वयं सेवकों ने इसके साथ ही खतरनाक गाजर घास के उन्मूलन, प्लास्टिक पॉलीथीन के बेधड़क उपयोग के खिलाफ जनजागरण कर रहे हैं।

इसके साथ ही एनएसएस के स्वयंसेवक सार्वजनिक स्थलों की सफाई भी कर रहे हैं। इसीकी एक कड़ी के रूप में 10 अगस्त को एनएसएस इकाई ने कोसानगर शिव मंदिर की सफाई की और राधिका नगर में स्वच्छता विशेषकर डेंगू की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया। यही नहीं स्वयंसेवकों ने कूलरों और उसके आसपास जमा पानी को भी साफ किया। कालेज की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यरूप से समन्वयक वीके चौबे, प्राचार्य डॉ केएस गुरुपंच, प्राचार्य टिकेश्वर वर्मा, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *