प्लास्टिक के खिलाफ केपीएस कुटेलाभाटा के प्रयासों को मंत्रियों ने सराहा

KPS Kutela Bhataभिलाई। प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए केपीएस कुटेलाभाटा के सभी 1042 बच्चों ने प्लास्टिक को छोड़कर स्टील के टिफिन बक्सों का प्रयोग शुरू कर दिया है। स्कूल के इस कदम की राज्य सरकार के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने मुक्त कंठ से सराहना की है। kps-kutela-bhata KPS Kutelabhataइन बच्चों ने प्रधान पाठक श्रीमती मृदु लाखोटिया के साथ जाकर इन मंत्रियों से उनके दफ्तर में मुलाकात की। इन मुलाकातों में केपीएस परिवार के चेयरमैन मदन मोहन त्रिपाठी, प्राचार्य मानब सेन, राकेश मिश्रा आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *