एमजे कॉलेज आॅफ फार्मेसी ने मनाया विश्व फार्मेसी दिवस

MJ College of Pharmacyभिलाई। एमजे कॉलेज आॅफ फार्मेसी ने आज विश्व फार्मेसी दिवस का आयोजन किया। फार्मेसी काउंसिल के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम का थीम था ‘फार्मासिस्ट : आपका दवा विशेषज्ञ।’ फार्मेसिस्ट्स ने इस अवसर पर कहा कि वे समाज के प्रत्येक वर्ग के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर फार्मेसी स्टूडेन्ट्स ने अपनी कला का प्रदर्शन चार्ट, मॉडल एवं रंगोली के द्वारा किया। मौके पर महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने फार्मेसी डे पर स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।फार्मेसी कालेज के प्राचार्य डॉ टिकेश्वर कुमार, अध्यापकगण श्रीमती सीमा कश्यप, अंशुल राम, सूरज श्रीवास्तव, चंद्रकांता पारकर, अंजली वहाने, पंकज सिन्हा आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में समस्त छात्र-छात्राओं व विभागीय स्टाफ का योगदान सराहनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *