रूंगटा पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों ने भरा विभिन्न स्वांग

Rungta Public School Fancy Dressभिलाई। संजय रुंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में बुधवार 27 सितंबर को प्री प्रायमरी के नन्हे-नन्हे विद्याथिर्यों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने सैनिक, डॉक्टर, पंजाबी, बुद्धा, सिड्रेनला और रानी पद्मावती की भूमिका में अपनी-अपनी छटा बिखेरी, वहीं एल.के.जी. और यू.के.जी. के बच्चों ने भी पानी की बूँद, डेंगू मच्छर, लाला लाजपत राय, विवेकानंद, पुलिस, न्यूजपेपर गर्ल, व्हाट्सप एप, ट्रैफिक लाईट, षेर, मिकी माउस, स्पाइडरमैन, बाहुबली, श्रवण कुमार, स्ट्राबेरी, रावण, वन-मैन ह्यूमन (हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई), रामदेव बाबा, झाँसी की रानी इत्यादि रंग-बिरंगे परिधानों में अभिनय प्रदर्षन कर संदेष देकर दषर्कों का मन मोहा और तालियाँ बटोरी। अंत में संस्था के सी.ई.ओ. अरूप मुखोपाध्याय, एच.एम अमिताव बंधोपाध्याय एवं एच.ओ.पी. दीप्ती सिंह ने बच्चों की प्रतिभाषाली प्रदर्षन की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *