एमजे कालेज के फार्मेसी विभाग ने मनाया कौमी एकता सप्ताह
भिलाई। एमजे कालेज के फार्मेसी विभाग में कौमी एकता सप्ताह का आयोजन डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर के दिशा निर्देशन में किया गया। इस दौरान फैंसी ड्रेस, समूह गायन, निबंध एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। शनिवार को इसका समापन समारोहपूर्वक किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ टी कुमार ने बताया कि भारत की पहचान ही उसकी धर्मनिरपेक्षता से है। आजादी के बाद अपने इस स्वरूप को बनाए रखने के लिए हमने अनेक कुर्बानियां दी हैं।
भारत की आजादी में सभी धर्मों एवं सम्प्रदायों का बराबर का योगदान रहा है। नव भारत के निर्माण में भी सभी कौमों के लोग एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहे हैं। हमारा संविधान भी धर्म एवं पंथ निरपेक्षता का संदेश देता है।
कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहा. प्राध्यापक श्रीमती सीमा कश्यप ने किया।