संतोष रूंगटा ग्रुप के 95 स्टूडेंट्स को जॉब्स, कॉग्नीजेण्ट ने दिया 12 लाख का आफर

संतोष रूंगटा ग्रुप के 95 स्टूडेंट्स को जॉब्स, कॉग्नीजेण्ट ने दिया 12 लाख का आफरभिलाई। संतोष रूंगटा समूह के भिलाई तथा रायपुर में संचालित कॉलेजों के इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक, फार्मेसी, मैनेजमेंट तथा अन्य कोर्सेस के स्टूडेंट्स के कैम्पस प्लेसमेंट हेतु आने वाली कंपनियों का सिलसिला इस कैम्पस सीजन में भी जारी रहा है। इसी कड़ी में टेक महिन्द्रा कंपनी ग्रेजुएशन स्तर के सभी कोर्सेस/बीई तथा एमबीए के स्टूडेंट्स के लिये, 2.80 लाख रूपये सालाना का आॅफर लेकर आई वहीं कॉग्नीजेण्ट ने बीई तथा अन्य ग्रेजुएशन कोर्स के स्टूडेंट्स के लिये 12.02 लाख रूपये का वार्षिक पैकेज आफर किया। इसके अलावा टेकमेन्ट ने बीई तथा एमसीए के स्टूडेंट्स के लिये 2.75 लाख रूपये का एनुअल पैकेज दिया वहीं विप्रो तथा अपील ग्रुप ने क्रमश: 3.50 लाख व 6.50 लाख के पैकेज पर क्रमश: बीई एमटेक तथा बीई तथा एमबीए शिक्षित युवाओं को जॉब पर रखा। विभिन्न कंपनियों द्वारा अपनाई गई चयन प्रक्रिया के तहत् इसके मुख्यत: तीन चरण थे जिसमें स्टूडेंट्स के आॅनलाईन/लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन्स तथा पर्सनल/टेक्निकल इंटरव्यू राउण्ड हुए जिसके आधार पर इन कंपनियों में स्टूडेंट्स का फायनल सिलेक्शन हुआ। टेक महिन्द्रा ने 17, कॉग्नीजेण्ट टेक्नालॉजी ने 36, टेकमेन्ट ने 2, विप्रो ने 16 तथा अपील ग्रुप ने 24 स्टूडेंट का सिलेक्शन कर जॉब आॅफर किये।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा ने समूह द्वारा भिलाई तथा रायपुर में संचालित कॉलेजों के विभिन्न कोर्सेस के स्टूडेंट्स को जॉब आॅपरच्यूनिटीज प्रदान करने की पतिबद्धता दर्शाते हुए कहा कि स्टूडेंट्स का जॉब प्लेसमेंट हमारे समूह का मजबूत पक्ष रहा है। युवाओं के लिये आज भी जॉब सेक्टर में अच्छी संभावनायें हैं तथा हमारा समूह अपने प्रयासों से इन रोजगार के अवसरों को युवाओं को निरंतर उपलब्ध कराने में सफल रहा है।
स्टूडेंट्स के सिलेक्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए संतोष रूंगटा समूह के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर (ग्रुप टेक्निकल एजुकेशन) डॉ. बी.के. स्थापक, डायरेक्टर आरसीईटी डॉ. एस.एम. प्रसन्नकुमार, प्रिंसिपल आरइसी-रायपुर डॉ. वाय.एम. गुप्ता, प्रिंसिपल आरसीइटी-रायपुर डॉ. डी.एन. देवांगन, डायरेक्टर (एचआर एण्ड प्लेसमेंट्स) महेन्द्र श्रीवास्तव, जॉइंट डायरेक्टर (ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट्स) एडविन एन्थनी सहित समस्त प्रिंसिपल, डीन, एचओडी, फैकल्टी मेम्बर्स ने अपनी शुभकामनायें देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *