संतोष रूंगटा कॉलेज की सोनम चावला बीबीए की मेरिट लिस्ट में

BBA Merit 2nd Sonam Chawlaभिलाई। संतोष रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स (आर-1) द्वारा रायपुर के नंदनवन के समीप स्थित एजुकेशनल कैम्पस में संचालित के.डी. रूंगटा कॉलेज आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (केडीआरसीएसटी) की बैचलर आॅफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन बीबीए कोर्स की छात्रा सोनम महेश चावला ने 71.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में दूसरा स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। गौरतलब है कि वर्ष 2010 से संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित के.डी. रूंगटा कॉलेज आॅफ साइंस एण्ड टेक्नालॉजी (केडीआरसीएसटी) पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से संबद्ध नैक द्वारा सटिर्फाइड कॉलेज है जिसमें बीबीए के अलावा बी.कॉम., बीसीए, बीएससी बायोटेक, बी.एड. तथा पीजीडीसीए कोर्सेस की उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जा रही है। यह कॉलेज यहां संचालित विभिनन कोर्सेस के स्टूडेंट्स के कैम्पस प्लेसमेंट रिकॉर्ड की वजह से अपनी एक अलग पहचान रखता है।
संतोष रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर केडीआरसीएसटी डॉ. वाय.एम. गुप्ता, मैनेजमेंट विभाग के हेड नरेन्द्र सिंह सहित सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने सोनम की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *