आवारा कुत्तों को पकड़ने निगम ने किया 11 सदस्यीय स्क्वाड का गठन

Stray Dogsभिलाई। निगम क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम ने डॉग स्क्वाड का गठन किया है। स्क्वाड निदान 1100 में प्राप्त शिकायत तथा अधिकारियों को मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र में घूमने वाले आवारा कुत्तों को पकड़ने का कार्य करेगी। सुपरवाइजर चंदन शर्मा से 7000528132 पर सम्पर्क किया जा सकता है।बता दें कि आयुक्त एसके सुंदरानी ने आयोजित समीक्षा बैठक में इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया था कि शहर में कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पैदल मुसाफिरों और दुपहिया चालकों का तो इन्होंने जीना हराम कर रखा है। आयुक्त ने निर्देश दिया था कि स्वास्थ्य अमला तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही करे। गठित टीम में चन्दन शर्मा सुपवाईजर, महावीर निषाद, किशन, जगत, पप्पू जगत, राहूल उके, भीम जगत, बुरमा उके, तिवारी, उमरे, माटू उके शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *