इंदु आई टी स्कूल में वन महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने रोपे पौधे
भिलाई। इंदु आई टी विद्यालय वन महोत्सव का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण एव जागरूकता हेतु हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर कक्षा 1 से कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया तथा अपने स्लोगन “पेड़-पौधे मत करो नष्ट, सांस लेने में होगा कष्ट” तथा पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए प्रति व्यक्ति 5 पेड़ लगाने की शपथ भी ली गयी। वन महोत्सव के अवसर पर शाला के डायरेक्टर एसएम उमक, डायरेक्टर श्रीमती मीनल उमक, यशोवर्धन उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव, एक्टिविटी इंचार्ज श्रीमती रश्मि भटनागर, श्रीमती मीता गोस्वामी व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों के द्वारा पौधारोपण करते हुए धरती पर हरियाली लाने का संदेश दिया गया।