रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर की नई टीम ने पदभार संभाला

भिलाई। रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर का पदभार व शपथ ग्रहण समरोह होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष रायपुर उपभोक्ता मंच श्रीमती मैत्रेयी माथुर के साथ ही अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। सभी का स्वागत पौधे देकर किया गया। सचिव मयंक रोजिंदर ने विगत वर्ष के किये गए कार्यों का ब्योरा दिया।  अध्यक्ष रोटेरियन सुबोध जोशी ने अपने विदाई उद्बोधन में विगत वर्ष की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।भिलाई। रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर का पदभार व शपथ ग्रहण समरोह होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व अध्यक्ष रायपुर उपभोक्ता मंच श्रीमती मैत्रेयी माथुर के साथ ही अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। सभी का स्वागत पौधे देकर किया गया। सचिव मयंक रोजिंदर ने विगत वर्ष के किये गए कार्यों का ब्योरा दिया। अध्यक्ष रोटेरियन सुबोध जोशी ने अपने विदाई उद्बोधन में विगत वर्ष की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।रोटेरियन सुबोध जोशी ने इस वर्ष के अध्यक्ष रोटेरियन मधुर अग्रवाल को रोटरी पिन पहनाकर तथा कॉलर एक्सचेंज कर कार्य भार सौपा, रोटेरियन मलय जैन एवं रोटेरियन यश जैन ने अध्यक्ष रोटेरियन मधुर अग्रवाल का परिचय दिया। अध्यक्ष एवं सचिव ने अपने कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी, साथ ही अपने बोर्ड सदस्यों का परिचय कराया। रोटेरियन दीप गोयल, श्रीकांत अग्रवाल, दिलीप गोलछा, मलय जैन, शशांक रस्तोगी, बृजमोहन अग्रवाल, अंशुल जैन, प्रखर गोलछा, विनोद जैन, राजेश कर्नावट, संजय अग्रवाल, डॉ. नविन कौरा, नितिन सुपे, प्रशांत बंसल, सुमीत अग्रवाल, मधुर चितलांगिया, प्रवीन तिवारी, गौरव ढांड, संजय जैन, मनोज जैन, अनंत अग्रवाल, यश जैन, अभिलाष जोशी, मयंक रोजिंदर एवं पर्व अध्यक्ष सुबोध जोशी. पुरवा रोजिंदर ने मुख्य अतिथि श्रीमती मैत्रेयी माथुर का परिचय दिया। कार्यक्रम की समाप्ति सचिव रोटेरियन गौरव अग्रवाल ने वोट आॅफ थैंक्स दे कर किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *