सीखें दिमाग को साधने की कला

jm brain worldभिलाई। क्या आपका दिमाग अपनी पूरी क्षमता से काम कर रहा है। एक सामान्य सी जांच से इसका पता लगाया जा सकता है। यदि आपका दिमाग पूरी तरह से काम नहीं कर रह है तो एक विशेष ट्रेनिंग से इसे क्रियाशील किया जा सकता है। इससे आपकी सोचने, विवेचना करने और याद रखने की शक्ति कई गुणा बढ़ जाती है। ढिल्लन काम्पलेक्स स्थित जेएम ब्रेन वल्र्ड में यही किया जाता है। जेएम ब्रेन वल्र्ड के काउंसलर शबनम परवीन, कविता साव, नुपुर महारणा, आकाश कुमार देवांगन और एएल राव ने बताया कि संस्था डीएमआईटी टेस्ट फ्री में कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *