स्वरूपानंद कालेज के ‘बायोइंफरमेटिक्स’ विद्यार्थियों का आइआइटी हैदराबाद के लिए चयन

भिलाई। आइआइटी खड़गपुर और स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय द्वारा करायी गयी राष्ट्रीय प्रतियोगिता और वर्कशॉप ‘बायोइंफरमेटिक्स’ में चयनित छ: छात्र द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आइआइटी हैदराबाद जायेंगे। छात्र होमेन्द्र साहू, अमन चंद्राकर, मृत्युंजय बैरागी, तुलना साहू, सोनिया गिल, मनीष पॉल ने द्वितीय चरण में अपना विषय ‘बायोटेक्नोलॉजी इन हेल्थ केयर एंड मेडिसिन’ पर तैयार किया है।वर्कशॉप संयोजक डॉ. शमा ए. बेग विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी के निर्देशन में छात्रों ने अपने विषय पर पीपीटी तैयार किया है।भिलाई। आइआइटी खड़गपुर और स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय द्वारा करायी गयी राष्ट्रीय प्रतियोगिता और वर्कशॉप ‘बायोइंफरमेटिक्स’ में चयनित छ: छात्र द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आइआइटी हैदराबाद जायेंगे। छात्र होमेन्द्र साहू, अमन चंद्राकर, मृत्युंजय बैरागी, तुलना साहू, सोनिया गिल, मनीष पॉल ने द्वितीय चरण में अपना विषय ‘बायोटेक्नोलॉजी इन हेल्थ केयर एंड मेडिसिन’ पर तैयार किया है।वर्कशॉप संयोजक डॉ. शमा ए. बेग विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी के निर्देशन में छात्रों ने अपने विषय पर पीपीटी तैयार किया है।महाविद्यालय द्वारा कराये गये प्रथम चरण में छ: छात्रों का द्वितीय चरण के लिए चयन हुआ जो आइआइटी हैदराबाद में 12-13 अक्टूबर को होगी। प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने सभी छात्रों को चयन पर बधाई दी एवं उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करने के साथ ही सफल होने का आशीर्वाद दिया। डॉ. दीपक शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने छात्रों को व प्राध्यापकों को बधाई दी व कहा कि हैदराबाद में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। महाविद्यालय के चेयरमेन आईपी मिश्रा ने महाविद्यालय के छात्रों को आशीर्वाद देते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया और महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी और इसे गौरव का क्षण बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *