एयर कंडीशनिंग कम्पनी डाइकिन ने संजय रूंगटा ग्रुप में किया ओपन कैंपस

DAIKIN Campus Drive in Sanjay Rungta Campusभिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप में भारत की प्रमुख एयर कंडिशनिंग कम्पनियों में से एक डाइकिन एयर कंडीशनर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ओपन कैपस ड्राइव का आयोजन किया गया। यह ड्राइव डिप्लोमा मेकेनिकल एवं इलेक्ट्रिकल के छात्रों के लिए आयोजित किया गया। विभिन्न कालेजों के डिप्लोमा के छात्र-छात्राओ ने बड़ी संख्या में इस ड्राइव में हिस्सा लिया। ड्राइव में सबसे पहले कम्पनी के प्रतिनिधियों ने छात्र एवं छात्राओं को कम्पनी के कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी दी। Sanjay Rungta Groupउसके पष्चात लिखित परीक्षा एवं पर्सनल इंटरव्यू द्धारा 7 छात्र एवं छात्राओं का चयन कंपनी द्धारा किया गया। ग्रुप के चेयरमेन संजय रूंगटा ने सभी चयनित छात्र-छात्राओ को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाए दी। ग्रुप के डॉयरेक्टर सांकेट रूंगटा ने बताया कि हमारा उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्लेसमेंट द्वारा रोजगार दिलाना है। उन्होंने चयनित छात्र-छात्राओ को शुभकामनायें दी। समूह के ट्रेनिंग प्लेसमेंट डीन श्याम मिश्रा ने बताया कि हम निरंतर छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत हैं एवं कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन करते आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *