मंगल कार्य से पहले अवश्य लें घर के बुजुर्गों की राय : लाटा जी महाराज

भिलाई। घर में कोई भी मंगल कार्य हो तो अपने कुल के वृद्ध लोगों से परामर्श अवश्य लें क्योंकि अपने कुल की परम्परा का ज्ञान कुल के वृद्धों को ही है आजकल के नौजवानों को नहीं। बाकेबिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राधा-कृष्ण मंदिर नेहरू नगर में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस पर कोलकाता से पधारे संत पं.शंभुशरण लाटा जी महाराज ने बहुत सी ज्ञान की बाते कहीं जिन्हें मनुष्य को अपने जीवन में उतारना चाहिए। पूज्य संत श्री ने कहा कि संत का श्राप भी अच्छा होता है एवं दुष्ट का वरदान भी बुरा होता है । कन्यादान करने के बाद बेटी के घर का अन्न जल ग्रहण नहीं करना चाहिए।भिलाई। घर में कोई भी मंगल कार्य हो तो अपने कुल के वृद्ध लोगों से परामर्श अवश्य लें क्योंकि अपने कुल की परम्परा का ज्ञान कुल के वृद्धों को ही है आजकल के नौजवानों को नहीं। बाकेबिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा राधा-कृष्ण मंदिर नेहरू नगर में आयोजित नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के पंचम दिवस पर कोलकाता से पधारे संत पं.शंभुशरण लाटा जी महाराज ने बहुत सी ज्ञान की बाते कहीं जिन्हें मनुष्य को अपने जीवन में उतारना चाहिए। पूज्य संत श्री ने कहा कि संत का श्राप भी अच्छा होता है एवं दुष्ट का वरदान भी बुरा होता है । कन्यादान करने के बाद बेटी के घर का अन्न जल ग्रहण नहीं करना चाहिए।सीताराम विवाह प्रसंग में ह्वदुल्हा बने हैं श्रीराम जी आज मिथिला नगर मेंह्ल नजर न लग जाए, सीता को पकडो आदि भजनों पर श्रद्धालु भक्त काफी देर तक झूमते रहे।यह श्रीराम कथा 15 से 23 जनवरी तक नित्य दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे नियमित रूप से चलती रहेगी। इस कथा का सीधा प्रसारण यू-ट्यूब के शिवशक्ति टी.वी. पर किया जा रहा है। रामकथा के अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय रूंगटा , महासचिव बंशी अग्रवाल , विजय गुप्ता , विजय अग्रवाल, भगवती राइका, सुरेश केजरीवाल, नेत राम अग्रवाल, आशीष गुप्ता, छोटेलाल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल सहित श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *