गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराएंगे पियुष जोशी एवं सीए केतन ठक्कर

Piyush and Ketan to teach for Golden Book Recordभिलाई। निरंतर कुछ अलग करने का जज्बा, चाहत एवं जुनून लिए ये कॉमर्स के शिक्षक मैराथन क्लास के माध्यम 30 जनवरी 2020 को गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराएंगे। सीए केतन ठक्कर कास्ट एकाउन्ट विषय पर एवं पियुष जोशी इकोनॉमिक्स विषय पर मैराथन क्लास लेकर भिलाई शिक्षाधानी का नाम गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराऐंगे। वे विद्यार्थियों को यह संदेश देंगे कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए लक्ष्य तय कर कड़ी मेहनत और निर्धारित योजना पर काम करना जरूरी है।उल्लेखनीय है कि कॉमर्स के क्षेत्र में अग्रणी संस्था के संचालक डॉ. संतोष राय का नाम गिनिज बुक, गोल्डन बुक, लिमका बुक तथा इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में विश्व का सबसे बड़ा बिजनेस कार्ड बनाने के आधार पर दर्ज है। डॉ. संतोष राय ने बताया कि छ.ग. की एक मात्र ऐसी संस्था हैं जहां कॉमर्स के सभी विषय पढ़ाये जाते हैं। सीए/सीएस/सीएमए में षानदार परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था मे 11वीं, 12वीं कॉमर्स के सभी विषय पढ़ाये जाते हैं। संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों की एक मजबूत टीम है जो छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *