संतोष रूंगटा समूह में सरस्वती अवतरण दिवस पर वेदमंत्रों से की गई आराधना

Saraswati Puja at Santosh Rungta Campusभिलाई। माघ मास, शुक्ल पक्ष की पंचमी को ज्ञान की देवी मां सरस्वती के अवतरण दिवस बसंत पंचमी के अवसर पर संतोष रूंगटा समूह (आर-1) कैम्पस में संचालित रूंगटा कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी के केंद्रीय लाइब्रेरी में हवन-पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान परिसर वाद्ययंत्रों की ध्वनि से गुंजित हो गया। पंडित अवधकिशोर उपाध्याय के मार्गदर्शन में मंत्रोच्चार के साथ मां को पुष्प अर्पित कर सभी ने हवन कुंड में आहूतियां डालीं। विद्यार्थियों ने मां सरस्वती से सद्मार्ग की प्रार्थना की। गुरुजनों से आशीर्वाद लिए। वहीं पूजा के बाद हारमोनियम पर मां की वंदना की गई। अंत में प्रसाद वितरण के बाद भंडारे का आयोजन किया गया।
पूजा के दौरान रूंगटा समूह के चेयरमैन संतोष रूंगटा, प्राचार्य डॉ. मोहन अवस्थी, प्राचार्य डॉ. डीके त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. नीमा एस बालन, डॉ. मनीषा अग्रवाल, प्रो. एस भारती, प्रो. केजे सातव,डॉ. पंकज मिश्रा के साथ लाइब्रेरी स्टॉफ मिठू वैष्णव, पाखी वैष्णव, सतीष कुमार साहू, पवन कुमार उके, सविता ठाकुर, इंदेश्वरी, ये मार्था, रजनी रंगारी, कौशल चौरसिया, गौरव ठाकुर, अलका, विजय वासनिक आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *