महिला महाविद्यालय में बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजन का आयोजन
भिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के बी.एड विभाग में बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ संध्या मदन मोहन ने माँ सरस्वती का विधि विधान सहित पूजन किया। महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम समन्वयन विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग डॉ मोहना सुशांत पंडित एवं प्राध्यापकों द्वारा किया गया। संस्कारों के प्रति जागरूकता, अनेकता में एकता की भावना लाने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता हैं। कार्यक्रम के लिए बी.एड. विभाग की शिक्षिकाओं और प्रशिक्षुओ ने मिलकर प्रसाद के रूप में महाविद्यालय प्रांगण में ही खिचड़ी बनाई। उपप्राचार्य डॉ अनिता नरूला बी.एड. विभाग की स. प्रा. हेमलता सिदार, भावना, नाजनीन बेग तथा बी.एड. द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।