महिला महाविद्यालय में स्मार्ट क्लास पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

Guest Lecture at Bhilai Mahila Mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के शिक्षा विभाग में आरपीएस एजुकेशन एवं परफार्मिंग आर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से अतिथि के रूप में श्रीमती आरती श्रीवास्तव ने स्मार्ट क्लास पर व्याख्यान दिया। इस अवसर पर भिलाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संध्या मदन मोहन ने कहा कि स्मार्ट क्लास, शिक्षा के डिजिटल उपकरणों का उपयोग सीखने के लिए एक इंटरैक्टिव वातावरण प्रदान करता है जिसके कारण पढ़ाई पहले से अधिक सुविधाजनक और हाईटेक हो गई है। guest lecturer at Bhilai Mahila Mahavidyalayaश्रीमती आरती श्रीवास्तव ने अपने व्याख्यान में बताया कि स्मार्ट क्लास में छात्रों की पढ़ाई केवल किताबों तक सीमित नहीं रहती हैं। पढ़ाई के इस नए तरीके में बच्चों को हर चीज वीडियो, पिक्चर और ग्राफिक्स के द्वारा समझाई जाती है ताकि बच्चे पाठ को जल्दी समझें और जल्दी याद कर सकें। श्री एस.भानु पवन व्याख्यान के दौरान सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे। शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ०मोहना सुशांत पंडित ने कहा स्मार्ट क्लास में छात्रों की कोर्स की पढ़ाई कराने के साथ – साथ उनके व्यक्त़ित्व विकास का भी पूर्ण अवसर प्राप्त होता है।इससे छात्रों की बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता का भी विकास होता है।
व्याख्यान के दौरान शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापक श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सुनिशा पैट्रिक, नाजनीन बेग एवं समस्त बी.एड. प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *