व्यक्तित्व विकास पर आ रही कॉमर्स गुरू की किताब “3-2-1 भागो”

3-2-1 Bhago abook by Dr Santosh Raiभिलाई। व्यक्तित्व विकास पर कॉमर्स गुरू डॉ संतोष राय की पुस्तक “3-2-1 भागो” जून के अंतिम सप्ताह में आ रही है। पुस्तक की अग्रिम बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है। लोग इसे व्यक्तिगत संग्रह के साथ ही मित्रों एवं परिजनों को भेंट करने के लिए बुक करा रहे हैं। पुस्तक की 225 प्रतियों की बुकिंग हो चुकी है। इस पुस्तक में डॉ संतोष राय ने अपने अनुभवों को आधार बनाया है। उल्लेखनीय है कि डॉ संतोष राय ने उस समय तक एक मामूली तीसरे दर्जे का विषय समझे जाने वाले कॉमर्स पर काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे उसका रुतबा इतना ऊंचा कर दिया कि यह विषय टॉपर्स की च्वाइस लिस्ट में शामिल हो गया।डॉ. संतोष राय ने बताया कि यह पुस्तक युवा विद्यार्थियों के साथ ही उन सभी को प्रेरित करेगा जो जीवन के किसी भी पड़ाव पर युवाओं की तरह सक्रिय हैं। यह पुस्तक उन्हें अपनी दिशा निर्धारित करने एवं योजनाबद्ध ढंग से उसपर आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगी। यह पुस्तक जून के अंतिम सप्ताह में आएगी। यह पुस्तक युवा वर्ग के साथ ही कुछ बेहतर कार्य करने की चाह रखने वाले व्यक्तियों को काफी लुभायेगी।
यह पुस्तक अत्यंत सरल भाषा में लिखी गयी है। इसका प्रकाशन डीएसआर पब्लिशर्स इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है। इस पुस्तक की कुल कीमत 175/- है। इस पुस्तक को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह है। इस पुस्तक की एडव्हांस बुकिंग प्रारंभ हो गयी है। इस पुस्तक सीधे डीएसआर पब्लिशर्स से मंगवाई जा सकती है। इस पुस्तक की प्रथम 50 कॉपी रमेश पटेल, 25 कॉपी उद्योगपति अशोक सूरी, 25 कॉपी फज़ल फारूकी एवं 25 कॉपी विपिन बंसल द्वारा बुक की जा चुकी है। 3-2-1 भागो… के नाम से बाजार में आने वाली इस पुस्तक की अतिरिक्त जानकारी 99932-41009 एवं 0788-4012438 पर प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *