Alumni Lecture series at MJ College Bhilai

कक्षा में विद्यार्थियों से ऐसे स्थापित करें संवाद – भूमिका

भिलाई। एमजे कालेज में एलुमनाई एसोसिएशन की व्याख्यान माला के चौथे दिन आज घनश्याम सिंह आर्य महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक भूमिका डांगे ने कहा कि शिक्षक के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कक्षा में विद्यार्थियों के साथ संवाद स्थापित करना। इसका अनुशीलन अवश्य करना चाहिए। महाविद्यालय की निदेशक डॉ श्रीलेखा विरुलकर के निर्देशन में आयोजित इस व्याख्यानमाला में प्राचार्य डॉ अनिल कुमार चौबे, शिक्षा संकाय की प्रभारी डॉ श्वेता भाटिया भी उपस्थित थीं। आरंभ में अतिथि एलुमनाई व्याख्याता का परचिय एलुमनाई एसोसिएशन की प्रभारी मंजु साहू ने दिया। ऑनलाइन आयोजित इस व्याख्यानमाला को संबोधित करते हुए भूमिका ने कहा कि अध्यापन से पूर्व विषय की तैयारी अच्छी होनी चाहिए। छोटे-छोटे ऐसे प्रश्न तैयार रखे जाने चाहिए जिससे छात्रों की भौतिक के साथ साथ मानसिक उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने व्याख्यान कौशल एवं श्यामपट कौशल के बारे में भी विस्तार से बताया।
कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राद्यापकगण, शिक्षा संकाय के विद्यार्थी तथा एलुमनाई के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *