Start cycling to save health and environment

शंकराचार्य महाविद्यालय में साइकिल के महत्व पर चर्चा

भिलाई। 3 जून विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय की शिक्षा विभाग द्वारा साइकिल के महत्व पर ऑनलाइन चर्चा का आयोजन किया गया। बीएड के 176 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने साइकिल के उपयोग पर अपने विचार प्रस्तुत किए। छात्रा प्रभा लक्ष्मी, स्वाति चंद्राकर ने साइकिल की उपयोगिता पर अपने विचार रखे। शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ नीरा पांडे ने कहा कि साइकिल आज की हमारी जरूरत है। यह धन, सेहत, पर्यावरण के साथ साथ मन के लिए भी अच्छा है। हमें साइकिल को रोजमर्रा के कार्यों में शामिल करना चाहिए। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं सभी शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *