Book release in Sanjay Rungta Group

संजय रूंगटा फार्मेसी कालेज में पुस्तक विमोचन समारोह

संजय रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तत्वावधान में रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार नेमा द्वारा लिखित “एचपीएलसी−एचपीटीएलसी की हैंडबुक” का विमोचन संस्थान के निदेशक साकेत रूंगटा द्वारा किया गया। डॉ. नेमा ने कहा कि यह पुस्तक फार्मेसी और जीवन विज्ञान स्नातक‚ स्नातकोत्तर और शोधार्थियों के लिए लिखी गई है। इससे छात्रों को काफी मदद मिलेगी। यह पुस्तक सीबीएस प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई है। उनके नाम पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की विभिन्न पत्रिकाओं में 160 से अधिक प्रकाशन और 7 पुस्तकें हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री संजय रूंगटा ने पुस्तक को डॉ- नेमा के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में परिभाषित किया और कहा कि यह पुस्तक फार्मेसी के साथ-साथ जीवन विज्ञान के छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगी। इस कार्यक्रम में ग्रुप के चेयरमैन संजय रूंगटा, निदेशक साकेत रूंगटा, सहायक निदेशक मोहम्मद शाजिद अंसारी, साइंस कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. तृप्ति अग्रवाल जैन, इंजीनियरिंग कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एसवी देशमुख और अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *