श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में टेक सक्षम की एफडीपी
भिलाई। टेक सक्षम जो कि माइक्रोसॉफ्ट, सैप और एडूनेट का एक साँझा प्रोग्राम है द्वारा श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस में त्रिदिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का सफल आयोजन किया गया। इसमें माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा नियुक्त विषय विशेषज्ञ अविनाश सेठ और विनय ने आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के विविध पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि कैसे आर्टिफीशियल इंटेलेजन्स देश में रोजगार कि उपलब्धता में सहायक हो सकता है।
पाठ्यक्रम सामग्री मॉड्यूल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विषय को कवर करते हुए कार्यक्रम को 3 दिनों में विभाजित किया गया था। इन 3 दिनों के दौरान प्रशिक्षकों द्वारा एआई के विभिन्न एल्गोरिदम के लिए प्रायोगिक सत्र का भी आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य की विभिन्न संस्थाओं के कुल साठ फैकल्टी ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने इस तरह के शिक्षण कार्यक्रम को ऑनलाइन मोड में आयोजित करने के लिए समन्वयकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए डॉ जसपाल बग्गा ने समय की मांग के अनुसार खुद को इस क्षेत्र में उन्नत करने पर अपना वक्तव्य रखा। इस कार्यक्रम की उपयोगिता उद्देश्य व आने वाले समय में इसके संकाय विशेषज्ञों को तकनीकी फायदा यह सब जानकारी इस कार्यक्रम की विभाग स्तर पर प्रभारी डॉ लतिका पिंजरकर (विभागाध्यक्ष सूचना प्रौद्योगिकी विभाग) ने दी।
एसएसटीसी के निदेशक डॉ पीबी देशमुख, ने दोनों समन्वयकों को इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित करने पर बधाई दी। अंत में संस्था की अध्यक्ष जया मिश्रा एवं संस्था के चेयरमैन आईपी मिश्रा ने दोनों समन्वयकों का हौसला बढ़ाया व आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करने हेतु प्रेरणा दी।