Preparations done for CGPSC exams

गर्ल्स कालेज में लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी

दुर्ग। शासकीय डॉ वावा पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 फरवरी को प्रस्तावित छग लोकसेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई। परीक्षा के निर्विघ्न आयोजन के लिये आयोग द्वारा निर्देश तथा मार्गदर्शिका जारी की गई है जिसमें परीक्षा संचालन हेतु विभिन्न जानकारियाँ संकलित की गई है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष आयोग की परीक्षा के लिये मुख्यालय द्वारा ऑनलाईन प्रशिक्षण भी दिया गया है। इसी तारतम्य में आज महाविद्यालय में ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया गया जिसमें प्राचार्य एवं केन्द्राध्यक्ष डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी तथा सहायक केन्द्राध्यक्ष डॉ. डी.सी. अग्रवाल ने परीक्षाकार्य संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश प्राध्यापकों को दिये। महाविद्यालय में परीक्षा संबंधी सभी तैयारियों की समीक्षा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *